हमारे बारे मे
समग्र संसाधन प्रबंधन विश्वविद्यालय, व्यक्ति, एकल परिवार, संयुक्त परिवार, आस-पड़ोस, समूह, गाँव, समाज, प्रकृति, देश, परिवेश में बदलाव और उपलब्ध शिक्षा में संतुलन ले आने के लिये इस क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी उत्सुक व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, अन्य संगठनों एवं सरकारों से प्रायोजित संस्थाओं- विशेष कर वित्तीय संगठनों एवं उनके कल्याण के लिये कार्य करने वाले लोगों को, एक विहंगम दृष्टि प्रदान कर उनके क्रियाकलापों में बदलाव का अवसर प्रदान करेगा।
इस विश्वविद्यालय का प्रमुख उद्देश्य उन व्यक्तियों एवं एकल अथवा संयुक्त परिवार के लोगों को, जो परिवेश में हो रहे बदलाओं को आत्मसात करते हुये अपनी अगली पीढ़ियों को निरंतर तैयार करते रहना चाहते हैं, उनको अनुभव और इसको साकार करने के लिये इस विश्वविद्यालय में सँजोये गए अनुभवों और घर परिवार की, उनकी छूटती जा रही इस पढ़ाई को पूरा करने हेतु, उनकी खुद की जरूरत के अनुसार उनको शिक्षित करने का निरंतर प्रयास करता रहेगा। इसलिये उनकी पढ़ाई की विषय सामग्री तैयार करने में उनसे सहयोग लेगा। आगे आने वाले दिनों में हो रहे तकनीकी बदलाओं के उपयोग से सामूहिक शिक्षा के प्रयास से, छीजन को कम करते हुये
...और दिखाये